
जबलपुर टॉप रिकॉर्ड, आज 213 आये पॉजिटव
जनपथ टुडे, 6 सितम्बर 2020, जबलपुर, बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 213 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 119 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3818 हो गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 213 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5147 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 97 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1232 हो गये हैं। आज 1914 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। वहीं 1397 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये। जबलपुर में अब तक कुल 80167 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं ।