पुलिस थाने में शान्ति समिति की बैठक हुई

Listen to this article

गणेश शर्मा गाड़ासरई:

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अक्टूबर 2020, आज पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के मार्गदर्शन में आगामी दुर्गा उत्सव त्यौहार को देखते हुए थाना प्रभारी श्री संजय सोनवानी जी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रमा आर्मो गाड़ासरई ने , दुर्गा उत्सव समिति व गणमान्य नागरिक के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

 

मीटिंग में बताया गया कि अब दुर्गा प्रतिमाओं में 6 फिट ऊंचाई का प्रतिबंध नही रहेगा।पंडाल का अधिकतम आकर 30 × 45 फिट होगा। चल समारोह / जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी । आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति ही दुर्गा प्रतिमाओ का विसर्जन कर सकेंगे। गरबा करने की अनुमति नही रहेगी।

दशहरा उत्सव पर रामलीला एवं रावण दहन आदि सभी आयोजनों में मास्क लगाना , सोसल डिस्टेंसिंग का पालन इत्यादि सावधानियां पूरी तरह अनिवार्य रहेंगी, झांकिया प्रतिबंधित है।

किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने हेतु कलेक्टर डिंडोरी से अनुमति लेनी होगी।
मूर्तियों के विसर्जन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्धारित स्थान पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा । कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालु एवं समिति के सदस्यों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाइजर एवं अन्य साधनों का उपयोग किया जाना अनिवार्य है ।

मीटिंग में एस डी ओ पी डिंडोरी रविप्रकाश , तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, उप निरीक्षक संजय सोनवानी एवं गणमान्य नागरिक, दुर्गा उत्सव समिति के आयोजक मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000