शहपुरा किसान महासम्मेलन का आयोजन

Listen to this article

प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने किया लाइव संबोधन

जनपथ टुडे, डिंडोरी, शहपुरा, 18 दिसंबर 2020, प्रदेश स्तरीय किसान महासम्मेलन में प्रदेश के 35 लाख किसानों को 1600 करोड़ राहत राशि का वितरण वन क्लिक के माध्यम से सीधे खातों में भेजा गया किसान सम्मेलन का आयोजन नगर के रानी दुर्गावती स्टेडियम में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र पिता ,भारत माता के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया ,कार्यक्रम की अगली कड़ी में शहपुरा क्षेत्र के भी कृषकों को आर बी सी 6-4 तहत फसल क्षति,जनहानि,पशु हानि,संपत्ति क्षति, हेतु 9514030 राशि वितरित की
खरीब उपार्जन में पंजीकृत किसानों पर 575 कृषकों की वृद्धि के साथ 2522 किसान पंजिकृत हुये जिससे 891 हेक्टेयर रकबा वृद्धि के साथ 3799 हेक्टेयर रकबा पंजिकृत किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुये मध्यप्रदेश के किसानों को मेहनती किसान संबोधित किया,और किसानों के हित लाभ चिंता में मध्यप्रदेश सरकार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ की जानकारी दी,कार्यक्रम का संचालन अस्वनी साहू ने किया ,कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा, मनोहर सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष,थानी सिंह धुर्वेअध्यक्ष जनपद पंचायत ,अनूप गुप्ताउपाध्यक्ष नगर परिषद ,सुरेन्द्र साहू महामंत्री ,पूर्व विधायक सी एस भवेदी,टेकेश्वर साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत ,पूर्व जिला महामंत्री संतोष साहू,मंडल मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौतम,राहुल रैकवार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंजू विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के रैकवार,तहशीलदार अमृत लाल धुर्वे,नायब तहशीलदार ऋषभ ठाकुर,पंचायत निरीक्षक राजकुमार मरावी,अस्वनी साहू मौजूद रहे

बरगांव में भी हुआ कार्यक्रम

जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव के पंचायत भवन में सरपंच भोला सिंह,सचिव फुलगिर धुमकेती ,सहायक सचिव मुकेश साहू के द्वारा लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ पर मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा,मंडल महामंत्री सुरेन्द्र साहू ,मंडल मीडिया प्रभारी आशीष कुमार गौतम,कामता साहू की उपस्तिथि में आयोजन हुआ,मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के ग्रामीणों को किसान बिल के फायदे के बारे में जानकारी दी ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000