कोरोना का असर/ एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित
सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
जनपथ टुडे, भोपाल, 27 दिसंबर 2020, मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया। शाम 6:00 बजे विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया सत्र 28 दिसंबर से प्रस्तावित था और 30 दिसंबर तक चलना था 2 दिन में विधानसभा के 61 कर्मचारियों और पांच विधायक पॉजिटिव पाए गए थे। सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी जांच कराई थी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम 6:00 बजे बैठक बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक में सत्र स्थगित किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।