युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने पात्रता पर्ची अप्राप्य गरीबों को खाद्या्न दिलाने सौंपा ज्ञापन
गनी खान :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, करंजिया, 22 मई 2021, करंजिया ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश शर्मा द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले वे लोग जिन्हें राशन कार्ड जारी हो चुके है किन्तु पात्रता पर्ची, कूपन नहीं मिल पा रहा है। जिससे ऐसे गरीब परिवार कोरोना कर्फ्यू के चलते भरण पोषण के लिए भटक रहे है इस विकट समस्या का तत्काल हल निकाले जाने और इन गरीब परिवारों को राशन दिलवाए जाने की मांग करते हुए नायाब तहसीलदार करंजिया को ज्ञापन सौंपा।
यापन में तत्काल इन गरीब परिवारों को राशन दिलवाने की मांग की गई है ताकि गरीब परिवारों के घर में चूल्हा ज सके। इस अवसर पर ध्रमेश शर्मा के साथ प्रदेश प्रतिनिधि लोकेश मार्को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता तरुण रुनवास, विपिन चंदेल आदि उपस्थित रहे।