कार से जप्त हुई एक लाख की अंग्रेजी शराब,दो आरोपी गिरफ्तार
ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 सितंबर 2021, बुधवार की रात लगभग 8 बजे वाहन चैकिंग के दौरान यातायात पुलिस को चकमा देकर भाग रहे 2 कार सवारों को कोतवाली और यातायात अमले ने पीछा कर पकड़ा है। शक के आधार पर पुलिस ने कार की तलाशी में एक लाख कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है।
जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ से खुलासा हुआ कि हरियाणा से छत्तीसगढ़ तक कार के माध्यम से शराब तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन पर बुधवार की रात जबलपुर मार्ग पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था। जहां जबलपुर की तरफ से अल्टो कार क्रमांक सीजी 09- 1027 तेजी से आती दिखाई दी। मौके पर यातायात अमले ने कार को रोकने की कोशिश की थी। लेकिन कार चालक तेजी से डिंडोरी की तरफ भाग गया। जिसको कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करके नर्मदा पुल पार मुड़की रोड पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।
इस दौरान कार की तलाशी में रॉयल स्टेग व्हिस्की की 85 नग बोतल बरामद की गई। शराब का बाजार मूल्य 1 लाख रुपया आंका गया है। जबकि जप्त कार की कीमत 2 लाख बतलाई गई है। पुलिस ने कार सवार मनजीत सिंह निवासी कोरबा और विपिन सिंघानिया निवासी कोरबा छत्तीसगढ़ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम कि धारा 342 के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
कार्यवाही में सूबेदार कुंवर सिंह, एएसआई मुकेश बैरागी,ओम सिंह, रामस्वरूप विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह, नीलेश, कृष्ण पाल सिंह, प्रेम प्रकाश, मनोज कुंजाम,माखन सिंह, धनपाल डोंगरे शामिल रहे।