
जिले में पहुंच गया हाथियों का झुंड
रूपेश सारीवान की रिपोर्ट –
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 नवम्बर 2021, वन विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र करंजिया में हाथियों के झुंड देखे गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथियों का समूह आज सुबह वन परिक्षेत्र करंजिया के सोनतीरथ, बांग्ला का दादर में देखा गया। जो कि देर शाम अभी ग्वारा, जगतपुर में होने की खबर मिल रही है।
हाथियों से ग्रामवासी सतर्क और सजग रहें। पटाखे आदि का प्रबंध करके रखें ताकि यदि हाथी गांव में पहुंच जाएं तो पटाखे से इन्हें भगाया जा सके।
अभी – अभी लगभग एक घंटे पहले हाथी का झुंड सेन गुड़ा के आसपास के जंगल मे देखा गया है। वन विभाग का अमला इनकी निगरानी में तैनात है। चौरादादर बीट मे पदस्त ईश्वर परस्ते बीड गार्ड से जानकारी मिली की सेनगुडा के जगंल मे हाथी घूम रहे है जो अंधेरा होने के बाद हाथी देखे गए है।