अमरपुर नायब तहसीलदार पर रेत कारोबारियों से अवैध वसूली के आरोप
रॉयल्टी के बाबजूद ओवर लोडिंग के प्रकरण बनाए जाने की साजिश
जिला कलेक्टर से की रेत ठेकेदार ने शिकायत
नीलम श्रीवास को कहीं और पदस्थ किए जाने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 नवम्बर 2021, जिले के अमरपुर क्षेत्र में पदस्थ नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास्तव द्वारा वैध रेत सप्लायर को प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए जिले के अधिकृत रेत ठेकेदार के पी सिंह भदोरिया के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा जिला कलेक्टर से शिकायत करते हुए नीलम श्रीवास्तव को हटाकर अन्य स्थान पर पदस्थ करने की मांग की है।
शिकायत में साफ तौर पर नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास् पर वैध रेत परिवहन करने वाले सप्लायर को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि 27. 11. 2021 को डंपर क्रमांक MP 54 GA 0515 के विरूद्ध ओवर लोडिंग का प्रकरण बनाया और इस प्रकरण में नायब तहसीलदार द्वारा डंफर मालिक से अवैध रूप से पैसों की मांग किए जाने के आरोप भी लगाए है। जबकि उक्त वाहन वैध ETP क्रमांक 813348103 दिनांक 27.11.2021 जारी की गई थी जो कि वाहन पर उपलब्ध भी थी फिर भी उक्त अधिकारी ने वाहन के खिलाफ कार्यवाही की गई। शिकायत में नीलम श्रीवास के व्यवहार से डंपर मालिकों में डर का माहौल होने व ईटीपी होने के बाद भी प्रकरण बनाए जाने के आरोप लगाए गए है। जिस कारण डंपर मालिक अन्य जिले से रेत परिवहन का कार्य कर रहे हैं और जिले के रेत ठेकेदार तथा जिले को राजस्व की हानि हो रही है।
लिखित आवेदन में ठेकेदार ने कोविड व अन्य कारण से ठेकेदार को हो रहे घाटे और अमरपुर नायब तहसीलदार की कार्य प्रणाली पर लगाम नहीं लगाई तो रेत खदान का संचालन करना तथा समय पर शासन को मासिक किस्त दिया जाना संभव नहीं होने की बात कही है। ठेकेदार ने नीलम श्रीवास्तव को हटाकर किसी अन्य जगह पदस्थ कर अग्रिम कार्यवाही करने की मांग की है ताकि रेत व्यवसाय किया जाना जिले में संभव हो सके, वैध रूप से रेत का कारोबार करने वाले निश्चित होकर कारोबार कर सके और जिले व ठेकेदारों को हो रही आर्थिक क्षति से बचाया जा सके।