Breking – शहपुरा – 20 हजार रिश्वत लेते महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सतेन्द्र भलावी को लोकायुक्त ने पकड़ा
लोकायुक्त जबलपुर की कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 दिसंबर 2021, लोकायुक्त टीम ने तेजस्वी जाग्रति महिला संघ के सचिव दिनेश कुमार सिमरिया की शिकायत पर 20 हजार रिश्वत लेते महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ,शहपुरा सतेन्द्र भलावी को उनके निवास पर रंगे हाथ पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा तेजस्वी जाग्रति महिला संघ शहपुरा से अग्रीमेंट है कोदो, कुटकी,पट्टी बिस्कुट की सप्लाई का महिला बाल विकास शहपुरा के 125 आंगनबाड़ी केंद्रों में सप्लाई की जा रही थी। जिसका नवम्बर माह का बिल का भुगतान 1,84,000 रुपए का था। भुगतान करने परियोजना अधिकारी ने 20000 रुपए की मांग की थी। परियोजना अधिकारी ने बिल को 141000 कर दिया था,। संघ मित्र दिनेश कुमार समरिया ने 10 बजे परियोजना अधिकारी के निवास पर आकर 20 हजार रूपए दिए, लोकायुक्त टीम ने परियोजना अधिकारी को उसी समय रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा आगे की कार्यवाही जारी है।