
“सात्विक भोग” को स्वच्छ प्रतिष्ठान सम्मान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 फरवरी 2022, आज़ादी अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर परिषद डिंडोरी द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण के साधर पर नगर के प्रतिष्ठित संस्थान सात्विक भोग, रेस्ट्रारेंट ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। इसके लिए सात्विक भोग के संचालक को स्वच्छ प्रतिष्ठान सम्मान प्रदान किया गया है।
नगर परिषद डिण्डौरी द्वारा भविष्य में भी स्वच्छता के क्षेत्र में इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हुए, चन्द्रमोहन गर्मे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद डिण्डौरी, अशोक दीक्षित नोडल अधिकारी एवं पार्षद मोहन नरवरिया द्वारा संस्था को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।