आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
जनपद टुडे, डिंडोरी, 11 मार्च 2022, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अपोलिखित मांगों का निराकरण न किये जाने से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की सूचना और अपना मांग पत्र संगठन के कार्यकर्ता ओ ने जिला कलेक्टर को सौंपा।
शुक्रवार को समस्त आगनवाडी कार्यकर्ता मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के अनुसार शासन द्वारा अब तक इनकी मांगों पर किसी भी प्रकार का विचार व निराकरण नहीं किया गया है। इसलिए अपनी मांगो को लेकर अनिचित कालीन हड़ताल कलेक्ट्रेड के सामने दिनांक 11/03/2022 से करने का निर्णय लिया गया है।
सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार :–
आंगनवाड़ी मिनी कार्यकर्ता को मुख्य कार्यकर्ता का दर्जा मिले। अक्टूबर 2018 से 1500/- बढ़ी हुई राशि एरियर्स के रूप में एकमुस्त दी जाये। 1500/- रूपये के मान से रुपए 60000/- कार्यकर्ता को एवं 750/- के मान से सहायिकाओं को 30000/- रुपए का भुगतान किया जाये। आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को नियमित किया जाये तब तक की स्थिति में बढ़ती हुई मंहगाई को देखते हुये आगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता 24000/ एवं सहायिकाओं को 15000 / दिया जाये। मोबाईल की राशि का वितरण जल्द से जल्द किया जाये। प्रत्येक माह की 5 तारीख तक भुगतान किया जाये। वरियता के आधार पर कार्यकर्ता को सुपरवाईजर एवं सहायिका को कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नोति की जाये। सभी केन्द्रों के सर्वसुविधा युक्त भवन बनाया जाये। आंगनवाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की ड्रेस बार-बार परिवर्तन न किया जाये स्वास्थ्य विभाग की तरह एक ही ड्रेस रखा जाये । हडताल की स्थिति में मानदेय न काटा जाये।