23 लाख का गांजा जप्त, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Listen to this article

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जून ,2022, ।सिटी कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए 23 लाख की कीमत का 221 किलोग्राम से अधिक गांजा जप्त किया है। लेकिन दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र होने का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। अज्ञात आरोपियों की तलाश में कोतवाली पुलिस जुटी हुई है। कोतवाली पुलिस ने धारा NDPS ACT के तहत मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच चुकी है। जिनको तकनीकी सबूतों की बदौलत जेल पहुंचाया जावेगा। गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभी तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।अनुमान है कि दीगर राज्य से गांजा परिवहन कर यहाँ छुपाया गया था,जहां से अन्य ठिकानों पर गांजा तस्करी की साजिश थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम और SDOP आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक CK सिरामे ने पंचायत निर्वाचन के दौरान क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने सूचना तंत्र सक्रिय किया है। इसी के मद्देनजर शनिवार की सुबह कोतवाली प्रभारी को जबलपुर बाईपास मार्ग पर बड़ी मात्रा में गांजा भंडार और यहाँ दो संदिग्ध युवकों को मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई थी।सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने मौके पर दबिश दी और पाया कि बायपास रोड पर खिरसारी क्रेसर की पहाड़ी के नीचे के पेड़ों के पास नाला में पीले रंग के पैकेट रखे हुए हैं, जबकि यहां दो युवक मोटरसाइकिल से निगरानी कर रहे हैं। पहाड़ी और ऊबड़खाबड़ एरिया होने के चलते पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी, लेकिन पहाड़ी से पुलिस को आता देख कर दौनो संदिग्ध युवक भाग निकले। जिनका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन नतीजा सिफर निकला। मौके पर पुलिस ने 224 पैकिट जप्त किये। जिनको खोलकर तौल करवाने पर स्पष्ट रूप गया कि इन पैकिटों मे 221 KG गांजा छुपाया गया था। जिनकी अनुमानित कीमत 23 लाख आंकी गई है। कार्रवाई को अंजाम देने में उपनिरीक्षक मनोज त्रिपाठी, kn सिंह, गंगोत्री तुरकर, अमर सिंह मरकाम, ASI मुकेश बैरागी, विपिन चंद्र जोशी, अतुल हरदाहा, ,प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा,हरनाम सिंह,नीतेश दुबे,सुनील गुर्जर, राघवेंद्र की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000