सीएम राइज मॉडल स्कूल धनुवासागर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्राचार्य जेएस मरकाम ने ध्वजारोहण कर दी सलामी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 अगस्त 2022, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी धनुवासागर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।
जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वृक्षारोपण एवं अन्य आयोजन भी इस अवसर पर किया गया।
छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सर्वप्रथम विद्यालय में संस्था प्राचार्य जे.एस.मरकाम के द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय में अध्यनरत समस्त छात्र -छात्राओं एवं समस्त शिक्षको की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाली। स्कूल प्रांगण से निकाली गई प्रभात फेरी पूरे गांव का भ्रमण करते हुए स्कूल पहुंची, जिसमें विद्यालय के उपप्राचार्य मोहन विश्वकर्मा, रविशंकर धूमकेती, गुरु प्रसाद झारिया, अश्वनी पंद्राम, लाला राम कुर्मेश, सुखदेव सिंह उद्दे, श्रीमती मेनका यादव, श्रीमती कंचन बर्मन, विनय बिल्थरे, सौरभ सिंदराम, तुलसीराम ठाकुर, मिथिलेश हनुमंत तथा विद्यालय में पदस्थ समस्त आउटसोर्सिंग कर्मचारी एवं सम्मानीय वरिष्ठजन ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन बर्मन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति से खुश होकर छात्र छात्राओं को इनाम स्वरूप नगद राशि देकर पुरस्कृत किया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।