नगर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह, 5 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान

Listen to this article

डिंडोरी नगर के सभी मतदान केंद्रों में 5 बजे तक 69,75% मतदान*

शहपुरा में जबरदस्त उत्साह शाम 5 बजे तक 80.70/ वोटिंग*

डिंडोरी के 15 वार्ड के लिए 72 पार्षद उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटी में हुआ बंद

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 सितंबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) -नगरीय निकाय के चुनाव में नगर सरकार चुनने के लिए शहरी मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया । मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया था किंतु 11:00 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही जिसमें लगभग 36 प्रतिशत मतदान किया गया, दोपहर बाद पोलिंग बूथों में मतदाताओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती गई और नगर की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं ने अपनी मोहर लगा दी।बता दें कि 27 सितंबर को नगर परिषद चुनाव के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान के लिए समय निर्धारित किया गया था। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी सभी 26 पोलिंग बूथों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

वार्ड क्रमांक 6 में 59,% हुआ मतदान 1381 में से 814 मत पड़ने की जानकारी प्राप्त हो रही है।

कलेक्टर एसडीएम एसपी सहित तमाम अधिकारियों ने किया सतत निरीक्षण

मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी कलेक्टर रत्नाकर झा,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमन,पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार बिशन सिंह ठाकुर, गोविंद राम सलामे सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी लगातार पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते रहे निरीक्षण के दौरान पोलिंग बूथों में सामने आई छोटी मोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण करते हुए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को दिए गए थे।

सबसे अधिक चर्चित वार्ड क्रमांक 1, 6 और 13 का परिणाम पूर्व का रुझान अति शीघ्र…..

वार्ड 5 के पार्षद ने की फर्जी मतदान की शिकायत

वार्ड नंबर 5 के भाजपा पार्षद पद के प्रत्याशी संदीप कांसकर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित नामजद शिकायत करते हुए फर्जी मतदान होने की बात कही। हालांकि सेक्टर मजिस्ट्रेट डिंडोरी तहसीलदार गोविंदराम सलामें ने पुष्टि नहीं की बल्कि उन्होंने कहा कि उक्त नाम विलोपित की सूची में था जिसे मतदान करने से रोका गया।

30 सितंबर को होगी मतगणना, बंद पेटियों से खुलेगा भाग्य

नगर परिषद डिंडोरी के 15 पदों के लिए 72 पार्षद उम्मीदवारों ने जो मेहनत की है मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया है उसका परिणाम 30 सितंबर को सामने आएगा ज्ञात हो कि नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 30 सितंबर को होना निर्धारित किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000