जज की टिप्पणी ने नाराज वकील ने की आत्महत्या – वकीलों ने किया जमकर विरोध
जनपथ टुडे, जबलपुर, 30 सितंबर 2022,जबलपुर हाईकोर्ट के वकील अनुराग साहू ने सुसाइड कर लिया है। एक जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान जस्टिस संजय द्विवेदी ने वकील अनुराग साहू पर विपरीत टिप्पणी कर दी। इससे एडवोकेट अनुराग इतने दुखी हुए कि बाद में आत्महत्या कर ली।
साथी वकील लाश लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। जज नहीं मिले तो चीफ जस्टिस के कोर्ट में घुस गए वकील। जिसके बाद कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
न्यायिक इतिहास में अपनी तरह की यह पहली घटना है। जब जज द्वारा अनुचित टिप्पणी किए जाने से किसी वकील ने आत्महत्या कर ली हो।
कोर्ट रूम में तोड़फोड़ की खबर है वहीं चीप जस्टिस की कोर्ट में भी वकीलों द्वारा तोड़फोड़.. हंगामा और सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की, जिसके बा एसटीएफ ने हाईकोर्ट में मोर्चाबंदी की जानकारी के अनुसार घटना के विरोध में वकील धरने पर बैठ गए है।