कलेक्टर विकास मिश्रा ने की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता
जिले में निरस्त वनाधिकार के आवेदन पत्रों की पुनः सुनवाई होगी
धान खरीदी केंद्रों में किसानों की उपज खरीदकर उन्हे एक-एक दाने की कीमत देगे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 दिसंबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) जिला कलेक्टर विकास मिश्रा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जिले में शासकीय योजनाओं के संचालन तथा जिले के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा से मीडिया को अवगत कराया। आयोजित पत्रकारवार्ता में जिले के मीडिया कर्मी मौजूद थे।
आदिवासियों को चुन-चुन कर वनाधिकार पट्टा दिया जाएगा
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की पुनः छानबीन कर आदिवासियों को चुन-चुन कर वनाधिकार पट्टा दिया जाएगा। जिससे वे वनभूमि पर पूर्ण दावे के साथ काबिज होकर जीवन यापन कर सके। उन्होंने बताया कि वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का पुनः परीक्षण कर 43 आदिवासियों के वनाधिकार पट्टे मान्य किए गए है। जिले में वनाधिकार पट्टे के लिए निरस्त किए गए आवेदन पत्रों की पुनः सुनवाई की जायेगी। जिससे वनभूमि पर काबिज लोगों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिया जा सके। आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के मीडिया कर्मी मौजूद थे।
जिले के वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने होगी कार्यवाही
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले के वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने की कार्यवाही की जा चुकी है। अब वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित कर दिया जाएगा। उन्होंने वनों के महत्व के बारे में बताया कि जंगल बचेंगे तो हम बचेंगे। इसलिए वनों को संरक्षित करना जरूरी है। जिले में वनोपज से आर्थिक व्यवस्था को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेसा अधिनियम के तहत 19 ग्रामसभाओं ने तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय करने का प्रस्ताव पास किया है। ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। जिससे ग्रामसभा तेंदूपत्ता संग्रहण और विक्रय सफलतापूर्वक कर सके।
श्रमिकों के कल्याण के लिए 19 प्रकार की योजनाएं संचालित
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि श्रमिकों के कल्याण के लिए 19 प्रकार की योजनाएं संचालित है। श्रमिकों के परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह या निकाह योजना से लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित सुपर 5000 योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में बताया। श्रमिको के लिए उपकरण अनुदान योजना, साईकिल अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना, खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री नगरी आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय योजना सहित समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
अगला शिविर 24 दिसंबर को ग्राम डोकरघाट जनपद पंचायत मेंहदवानी में
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में जनसेवा से सुराज अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को एक पंचायत में शिविर लगाकर हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत चिन्हित पंचायत में सात दिवस पूर्व डोर टू डोर सर्वे कर आवेदन लिए जाते हैं। शिविर के दिन हितग्राहियों को सिर्फ हितलाभ का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को ग्राम डोकरघाट जनपद पंचायत मेंहदवानी में शिविर लगाया जाएगा।
जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी स्टार ऑफ द मंथ पुरुष्कार
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि चुनाव बहिष्कार करने वाले ग्रामों का भ्रमण किया जाएगा। नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं पूछी जाएगी । उनकी स्मस्याओ का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को भी स्टार ऑफ द मंथ से पुरस्कृत किया जाएगा। जिससे वे जनहित के कार्यों के लिए प्रेरित हो सकें। उन्होंने शासकीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शासकीय सेवकों को भी स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित करने को कहा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का कार्यक्रम प्रारंभ है। नगर पंचायत डिंडोरी शहपुरा और जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों में स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी नागरिकों से अपील है कि वे स्वच्छता को अपनाएं लोगों को प्रेरित करें और आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखें।
नर्मदा नदी के जल को निर्मल व स्वच्छ करने की अपील
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत डिंडोरी और शहपुरा के सभी वार्डों में हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे और शासन की योजनाओं से हितग्राहियो को लाभान्वित करने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के जल को निर्मल और स्वच्छ रखने के लिए मैया अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में सभी नागरिक शामिल हो सकते है। जिले में नर्मदा नदी के जल को निर्मल व स्वच्छ करने की अपील की जा रहीं है। नर्मदा नदी में पूजन सामग्री का विसर्जन ना करें कूड़ा करकट व शीशियां न डालें। नर्मदा नदी के जल को निर्मल एवं स्वच्छ प्रवाहित करने के लिए अपना योगदान दे।
मीडियाकर्मी शासन की योजनाओं का व्यापक रूप से करें प्रचार प्रसार
कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि सभी मीडियाकर्मी शासन की योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें। जिससे जिले के नागरिकों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सके। हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आ सके। कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि श्रम विभाग के नियमानुसर जिले के निर्माण कार्यों की लागत से टैक्स का प्रावधान है। जिले को वित्तीय वर्ष में 45 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया है। यह वसूली सभी निर्माण एजेंसियों से वसूल की जाएगी । यह राशि जमा न करने पर उक्त राशि आहरण संवितरण अधिकारी के वेतन से काटा जाएगा।
धान खरीदी केंद्रों में किसानों के खरीदे गए उपज के एक-एक दाने की कीमत देगे
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिले में किसानों का उपज खरीदने के लिए 37 धान खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमे छह धान खरीदी केंद्र महिला स्व सहायता समूह के द्वारा संचालित की जा रही है। धान खरीदी केंद्रों में किसानों के खरीदे गए उपज के एक-एक दाने की कीमत देगे। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में 40 किलो 600 ग्राम प्रति बोरी के हिसाब से धान खरीदी की जाएगी। उपार्जन केंद्रों में तौल से अधिक धान की तुलाई करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूचना के अधिकार की जानकारी समय पर उपलब्ध कराना लोक सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी
विकास मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि आवेदक को सूचना के अधिकार की जानकारी समय पर उपलब्ध कराना लोक सूचना अधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सूचना के अधिकार की जानकारी निर्धारित दिवस में आवेदक को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा। लोक सूचना अधिकारी की उपलब्धि सूचना के अधिकार के आवेदनों को निरस्त करने में नही बल्कि जानकारी देने में होगी।