डॉक्टर तभाने की कुशलता ने फिर बचाई एक बच्चे की जान
जन पथ टुडे, डिंडोरी, 13 फरवरी 23, डॉक्टर विशाल तभाने मेजर साहब ने कुशल चिकित्सीय योग्यता का पुनः उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने अनुभवी उपचार से एक बच्चे की जान बिना सर्जरी किए सुरक्षित रूप से बचा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुड़रूखी निवासी दीनदयाल ठाकुर के पुत्र अनिरुद्ध ने सिक्का मुंह में डाल लिया जो कि उसके सीने के पास का कर फस गया, जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ और उल्टियां होने लगी बच्चे के पिता और मां को जैसे ही इसकी खबर लगी वह फौरन बच्चे को लेकर डिंडोरी आए इस दौरान बच्चे की हालत लगातार नाजुक होती जा रही थी और माता पिता बदहवास हालत में मदद के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां डाक्टरों ने उपचार हेतु जबलपुर रिफर करने की बात कही। एक्सरे में सिक्का दिखाई दे रहा था जो बहुत अंदर तक पहुंच चुका था, और बच्चे को तकलीफ़ बहुत बढ़ रही थी। सहयोगीयों के साथ बच्चे को लेकर डॉक्टर मेजर विशाल तभाने के क्लीनिक में पहुंचे और डॉक्टर साहब से बच्चे को बचा लेने की गुहार लगाने लगे। बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और ऐसा लग रहा था बिना सर्जरी किए बच्चे को बचाया जाना संभव नहीं होगा। लेकिन अपने चिकित्सीय अनुभव पर पूरा विश्वास करते हुए डॉ विशाल तभाने ने सावधानीपूर्वक सिक्के को बाहर निकाल लिया। जिससे बच्चे को बचाया जा सके और बच्चे के माता-पिता ने राहत की सांस ली और डॉक्टर तभाने के प्रति अपनी कृतज्ञता भी ज्ञापित की और डॉ विशाल तभाने ने भी इसे बहुत सुकून देने वाला अनुभव बताया, डिंडोरी जिले में दो वर्ष से निरंतर अपनी कुशल सेवाएं दे रहे हैं। वह अपने दक्ष और जबरदस्त प्रतिभा के साथ चिकित्सीय योग्यता अनुभव से सैकड़ों मरीजों को रोग मुक्त कर चुके हैं। निरंतर गंभीर से गंभीर मामलों में भी वे अपने उपचार से मरीज को स्वस्थ कर चुके हैं।क्षेत्र में लगातार सम्मान प्राप्त कर रहे हैं।