भाजपा कांग्रेस की बौखलाहट, शराब और पैसा लुटाया जा रहा है : हर गांव में चौकसी करे गोगपा कार्यकर्ता – अमान पोरते

Listen to this article

बाहरी तत्वों को क्षेत्र से भगाए पुलिस

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 नवम्बर 2023, शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बढ़त अब साफ दिखाई देने लगी है, जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस में भारी बौखलाहट है और क्षेत्र के मतदाताओं को प्रभावित करने पैसा और शराब कथित तत्वों द्वारा बड़ी मात्रा में गांवों में बाटे जाने की ख़बर मिल रही है। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से नकारा दिखाई दे रही है। जिला मुख्यालय तक में पुलिस की चौकसी नहीं दिखाई दे रही है। कस्बे और गांव पुलिस व्यवस्था से पूरी तरह महरूम है। मुख्य मार्गो में न तो कहीं पुलिस की गस्त दिख रही है न ही वाहनों की जांच पड़ताल हो रही है। जिला मुख्यालय में तक रात्रि पुलिस गस्त बंद होने की जानकारी मिल रही है, जिसको लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और शहपुरा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी अमान सिंह पोरते ने प्रशासनिक व्यवस्था लचर होने के आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन चुनाव की व्यवस्थाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे है। शहपुरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी तत्वों का जमावड़ा होने की भी जानकारी है जो रात में गांवों में जाकर अव्यवस्था फैला रहे है। जबकि मतदान के 24 घंटे पहले बाहरी लोगों को क्षेत्र के बाहर करने की जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की है। रुपया पैसा शराब बाटे जाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और कभी भी कहीं भी यदि विवाद की स्थिति बनती है तो इसका जिम्मेदार जिले का प्रशासन ही होगा।

अमान सिंह पोरते ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं और पार्टी के जाबाज सिपाहियों से अपील की है कि आज पूरी रात हर गांव में, हर चौक चौराहे पर दल बनाकर तैनात रहे, पूरी चौकसी बरते और किसी भी बाहरी व्यक्ति और संदिग्ध वाहन की पूरी तरह जांच पड़ताल करे। यदि जिले के बाहर के व्यक्ति और शराब, रुपए पैसे वाहन में मिले तो उन्हें पकड़ कर तत्काल पुलिस को सूचना दे और साथ में थाने तक जाकर कार्यवाही करवाए, संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों को घटना की सूचना दे। यदि मौके पर पुलिस समय रहते नहीं पहुंचती है तो इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, चुनाव प्रेक्षक महोदय को दे। पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी रात्रि गस्त पर रहेंगे उनको हर मामले की जानकारी दे और किसी भी क्षेत्र में असामजिक तत्व शराब और पैसा बांट कर चुनाव प्रभावित नहीं कर पाए इसके लिए पार्टी के जाबाज सिपाही कमरकस कर तैयार रहे और किसी भी स्थिति में मतदाताओं को प्रभावित न होने दे, गांव के दलालों से ग्राम के लोगों को सचेत करे। जिससे क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000