
जिला जेल डिण्डौरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2024, मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं सुश्री नीना आशापुरे, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उत्तम कुमार डार्वी के मार्गदर्शन में दिनांक 31जनवरी को जिला जेल डिण्डौरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड / प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती रिजवाना कौसर द्वारा जेल का निरीक्षण कर पैरोल, प्री-बारगेनिंग, रिमिशन एवं जेल बंदियों के अधिकार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जिसके लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। यदि जेल में निरूद्ध किसी बंदी के पास अधिवक्ता नही है तो वह जरिये जेल अधीक्षक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर सकता है। जिस पर उन्हे निःशुल्क अधिवक्ता नामित कर दिया जाएगा। जेल में निरूद्ध बंदियों को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में सम्पर्क कर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते है।
शिविर में उपस्थित लगभग 156 बंदियों द्वारा जागरूकता संबंधी बातों को ध्यानपूर्वक सुना गया। जागरूकता शिविर जेल प्रभारी ओम प्रकाश लबाना, पी.एल. व्ही. धरम सिंह राजपूत, जेल स्टॉफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉफ उपस्थित रहा।