
बसपा ने मनाया कांशीराम का जन्मदिन
जनपथ टुडे, मार्च 15,2020, बसपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आज बीएसपी के नेता कांशीराम का जन्मदिन कार्यक्रम राज्य परिवाहन बस स्टैंड पर संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि जबलपुर मुख्य जोन प्रभारी माननीय बाल किशन चौधरी जी विशिष्ट अतिथि माननीय हेतराम बर्मन पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा अध्यक्षता कर रहे मो असगर सिद्दीकी जिलाध्यक्ष बसपा डिडोरी सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हुए असगर सिद्दीकी ने अपने जिले के बारे मे विस्तार से बताया नर्मदा मे गंदगी फैलाने वाले को कडी कारवाई की बात की एव मीट मार्केट को जहा स्थान दिया गया है वहा तत्काल सिफ्ट करने जिला प्रशासन से माग की गई है मुख्य अतिथि ने बसपा के संस्थापक के बारे विस्तार पूर्वक बात रखी वही पूर्व जिला अध्यक्ष हेतराम बर्मन ने कांगेस भाजपा को एक ही पहलु के सिक्के है अन्त मे कार्यक्रम का समापन किया गया उपस्थित हुए बसपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी प्रदुम्न, रोहित, सेवाराम धुर्वे किशोर नागेश बाबूराम बर्मन दौलत बचैहा रामसमौच शिवप्रसाद रमेश चंद्र सेन विधानसभा कमेटी शहपुरा के अध्यक्ष शिवनदन बघेल कैलाश साहू आदि मौजूद रहे