
स्वदेशी जागरण अभियान के तहत एकात्म मानववाद संगोष्ठी एवं स्वदेशी यात्रा संपन्न
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिंडौरी 14 अक्टूबर, 2025
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शासकीय महाविद्यालय अमरपुर में मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा स्वदेशी जागरण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परिषद के जिला समन्वयक श्री धर्मेंद्र चौहान के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर एकात्म मानववाद विषय पर संगोष्ठी से हुई। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित कार्यकर्ता आकाश नामदेव, श्रीमती मालती तिवारी, रामकुमार बनवासी, अमरपुर सरपंच रामनाथ उदय एवं कॉलोनी पंचायत के सरपंच श्री गजेंद्र ठाकुर द्वारा उद्बोधन दिया गया।
वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांतों, एकात्म मानववाद के विचारों तथा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाना न केवल आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की नींव को भी मजबूत करता है।
संगोष्ठी के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं मेंटर्स कृ मनोज कुमार, अशोक यादव, लाल सिंह ठाकुर, तिलक श्याम, राधे श्याम बनवासी तथा नवांकुर संस्थाओं से राकेश कुमार मरावी एवं अरविंद कुमार यादव को अपने-अपने ग्रामों में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ावा देने और विकास कार्यों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजन को स्वदेशी की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक अमरलाल धुर्वे द्वारा किया गया।