आंध्र प्रदेश में फंसे हैं डिंडोरी के युवक, प्रशासन से वापस लाने की गुहार
जनपद टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 29 2020, कोरोना संक्रमण के फैलाव के बाद अचानक लगे लॉक डॉउन में डिंडोरी जिले के बहुत सारे युवक जो कि काम की तलाश में जिले के बाहर जाते हैं, अन्य प्रदेशों में जगह जगह फंस गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात,उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और केरल में जिले के बहुत से मजदूर फंसे हुए हैं, जहां वे काम करते थे वो भी बंद हो चुके हैं और वे लगभग एक माह से फुर्सत बैठे हुए हैं न उन्हें वहां काम मिल रहा है और न मजदूरी, उनके नियोक्ता द्वारा भी उन्हें उनके घर भेजने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ऐसे में ये सब परेशान है और जिले में संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं किंतु इन्हें कोई ऐसा सूत्र नहीं मिल पा रहा जिसके माध्यम से अपने आप को निकाले जाने की मांग कर सकें ऐसे में हमारे संपर्क में आ रहे मजदूर जिनकी जानकारी हमारे द्वारा इस उद्देश्य से प्रसारित की जा रही है कि जिला प्रशासन इन लोगो को वापस लाने की कार्यवाही कर सके।
आंध्र प्रदेश में जिले के मजदूर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन स्पिनिंग इंडिया लिमिटेड आंध्र प्रदेश रम्मली, जिला कृष्णा,आंध्र प्रदेश में डिंडोरी जिले के ग्राम रामगुडा पिपरिया, बरखोह,दर्री ग्राम के लगभग 20 लड़के फंसे हुए हैं इनमें से विजय कुमार/ राम सिंह मसराम, श्रवण /रमेश यादव, अमृत/ गणेश सोनवानी, सुखदास/ पुरुषोत्तम खेरवार, ब्रजभान/ गुलाम मसराम, लोक सिंह/ मान सिंह मरावी आदि ने हमसे संपर्क किया उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन द्वारा निकाले जाने की कार्रवाई की जाए।
सक्कु स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड चिनाकोंनडरूपडू जिला गुंटूर में घुसिया, बरखोह, मेरमाल के ११ युवक फंसे हुए हैं जिनके नाम प्रकाश/शंभर परस्ते, मेल सिंह/बलवंत सिंह,राजेश/गिरवर सिंह, दीप सिंह/ नारायण, तीरथ सिंह/छोटा, आदि हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूरों को अपने-अपने जिलों में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं अतः जिला प्रशासन से अनुरोध है कि डिंडोरी जिले के बाहर फंसे इन सब मजदूरों को लाने की दिशा में कार्यवाही की जावे ताकि उनको जल्द वापस लाया जा सके।इन मजबुर, परेशान मजदूरों और इनके परिजनों को जिले के प्रशासन से उम्मीद है कि प्रयास कर उन्हें वापस लाया जा सकेगा।