कल से जिला मुख्यालय की सभी दुकानें सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक खुलेंगी
सैलून, ब्यूटी पार्लर, चाय पान की दुकाने, होटल, रेस्टोरेंट और पान दुकानों पर रहेगा प्रतिबंध
सब्जी विक्रेताओं को वार्डवार निर्धारित स्थानों पर दुकाने लगानी होंगी, ठेले पर सब्जी बेचने वालों पर लगाई जाएगी रोक
जनपद टुडे, डिंडोरी, मई 6 2020, कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डॉउन के तीसरे चरण में दी गई छूट के चलते ग्रीन और ऑरेंज जोन में शहरी इलाकों में खोली जा रही दुकानों को लेकर नगर के कारोबारी प्रशासन द्वारा डिंडोरी नगर हेतु लिए गए निर्णय से नाराज थे और प्रशासन से छूट दिए जाने की मांग कर रहे थे।
जिस पर आज जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम एवं एसडीएम की उपस्थिति में जिला मुख्यालय के व्यापारियों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि कल से जिला मुख्यालय एवं सभी शहरी व कस्बाई इलाकों में सभी तरह की दुकानें खोली जावेगी। जिन का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार केवल सैलून, ब्यूटी पार्लर, पान की दुकान, होटल एवं रेस्टोरेंट नहीं खोले जा सकेंगे।
सब्जी वार्डो में निर्धारित स्थलों पर ही बिकेगी
नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज तेकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं की संख्या बढ़ने के बाद मंडी में अत्यधिक भीड़ की रोकथाम हेतु पूर्व निर्धारित वार्ड वार ही सब्जी दुकानों को लगाए जाने की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। हाथ ठेला पर सब्जी बेचने वालो पर रोक लगाई जाएगी तथा सभी वार्डों में उन सब्जी विक्रेताओं का पंजीयन किया जाएगा जो अभी अपना पंजीयन करवाने से चूक गए थे।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया जो भी सब्जी विक्रेता अपना पंजीयन करवाना चाहते हैं, कल सुबह से नगर पंचायत में पहुंचकर अपना पंजीयन करवा ले सभी को कारोबार का अवसर दिया जावेगा।
कोरोना संक्रमण के निर्देशों के पालन की अपील
नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने संबंधी निर्देशों का सभी कड़ाई से पालन करे और यह सभी व्यापारी बंधुओ की जिम्मेदारी है निर्देशों का पालन नहीं होने पर प्रशासन कड़ाई से कार्यवाही करेगा।