
शहरों की तर्ज पर अब पंचायतों में भी होगा रिक्शों के माध्यम से कचरा संग्रहण
शुरुआती चरण में जनपद की पांच बड़ी पंचायतों को उपलब्ध कराया गया रिक्शा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 2022, जिले की ग्राम पंचायतों में रिक्शों के माध्यम से कचरा संग्रहण की शुरुआत की गई है। स्वच्छता अभियान के तहत पंचायतों में सूखा एवं गीला कचरा साइकिल रिक्शा के माध्यम से संग्रहित कर निपटारा प्रबंधन किया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिंडोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत जनपद की 5 बड़ी पंचायत कसईसोड़ा, घुसिया, सरहरी, मढ़ियारास ,और सिमरिया में, पंचायत के अंतर्गत कचरा संग्रहण के लिए सायकिल रिक्शा की खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से की गई है। जिसकी अनुमानित लागत ₹35 हजार बताई जा रही है। साइकिल रिक्शा के साथ कचरा संग्रहणकर्ता (चालक) के लिए सुरक्षा किट भी उपलब्ध कराई गई है। स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए बड़े शहरों की तर्ज पर पंचायतों में भी रिक्शों के माध्यम से कचरा संग्रहण कर निपटारे का प्रबंधन किया जाएगा। शुरुआती चरण की सफलता एवं उनकी उपयोगिता को देखते हुए क्रमानुसार अन्य पंचायतों में भी कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
प्रकाश मिश्रा :-