
बेवसीरीज़ “ताण्डव” के खिलाफ कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जनवरी 2021, अमेज़न प्राइम वीडियो के बैनरतले 15 जनवरी को प्रसारित कि गयी बेवसीरीज़ “ताण्डव” में हिन्दू देवी देवताओं का विद्रूप ढँग से प्रदर्शन करने व आपत्तिजनक संवाद में देवताओं का उपहास उड़ाये जाने और अपमानित किये जाने से हिन्दू धर्मावलंबियों की भावनाओं को आहत किया गया है, जिसके विरोध में आज पुलिस थाना डिंडौरी में इस प्रकार का कृत्य करने वालों के विरुद्ध अधिवक्ता इन्दीवर कटारे, बीरेन्द्र पड़वार, अरविन्द तिवारी के साथ दशरथ राठौर, अंकित उइके एवं साथियों ने अमेज़न ओरिजनल कंटेंट हेड,निर्देशक, प्रोड्यूसर,लेखक एवं अभिनेताओं के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत किये जाने पर मामला पंजीबद्ध किये जाने आवेदन पत्र दिया।