
डॉ.अंबेडकर के 65 वें निर्माण दिवस कार्यक्रम संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितम्बर 2020, बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा कल बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 65 वें निर्माण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय उत्तम जाटव जोन इंचार्ज जबलपुर बसपा विशिष्ट अतिथि हेतराम बर्मन, मोहम्मद असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा डिंडोरी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ताओं की श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यकर्ता उपस्थित रहे ललित बनावल शिवनंदन बघेल, मुस्ताक खान, शिव प्रसाद अहिरवार कुमुद कुमार परस्ते प्रशांत कुमार मरावी देवेंद्र कुमार वर्मा विजय आनंद बोरकर केवल सिंह वाले राम भूषण नरेंद्र कुमार संग्रह दौलतराम बच्चे हैं रूप सिंह मरावी प्रमोद परिवार रमेश चंद्र सेन आदि उपस्थित रहे।
Attaractive Designer Lehenga with Dupatta Set