
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक
जनपद टुडे 20 मई मंगलवार कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को कलेक्टर सभागार में समय-सीमा की बैठक ली। उक्त बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर डीएफओ श्री पुनीत सोनकर, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों (एई एवं एपीओ) को निर्देश दिए कि अभियान से जुड़ी गतिविधियों को तीन दिन के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण से जुड़े कार्य प्राथमिकता में रखें जाएं और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व विभाग के अंतर्गत आने वाले नजूल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लंबित राजस्व वसूली को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में वेतन आहरण में रोक लगाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डिडौंरी के तहसीलदार को निर्देश दिए कि ऐसे सभी अवैध निर्माणों की पहचान कर अवैध पट्टों को निरस्त किये जाएं। साथ ही पट्टे की आड़ में किये गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए| कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में हो रहे अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर, सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि अवैध खनन एवं परिवहन को तुरंत रोका जाए। अवैध खनन की शिकायतें मिलने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य और खाद्य विभाग को निर्देश दिए गए कि जिले में बिकने वाली खाद्य सामग्री की नियमित जांच करें। इस हेतु संयुक्त रूप से टीम बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने खनिज अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर नोटिस तामिल कराते हुए रेत ठेकेदार के.पी. भदौरिया, ग्वालियर से बकाया वसूली राशि जमा कराने के निर्देश दिए। खासतौर पर मेवा मिष्ठानों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में सफाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भोजन की शुद्धता में कोई समझौता न हो।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जिले में लगे हाईटेंशन तारों की उचित निगरानी की जाए ताकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्य करें।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जब भी पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाए, तो वह सड़क के बीच में इस तरह से न हो कि यातायात बाधित हो। अवगमन में कोई दिक्कत न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अन्यथा संबंधित विभाग एवं ऐंजेसी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने ग्राम पाकरबघर्रा निवासी संतरा बाई पति नरबद के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिए। बताया गया कि संतरा बाई के द्वारा तालाब की अनुमति लेकर अवैध उत्खनन एवं परिवहन का कार्य किया जा रहा है। इसीलिए कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने संतरा बाई के विरुद्ध एफआईआर कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग को यह निर्देश दिए कि अवैध रूप से किये गए भण्डारण के विरूद्ध निरस्तरीकरण की कार्यवाही की जाए।
वनमण्डलाधिकारी ने जिले की समस्त वनग्रामों के अंतर्गत आने वाले नदी, नाला, मैदान, वन, पहाड़, मंदिर, बस्ती आदि को प्रदर्शित करते में नवीन नक्शा तैयार किये जाने हेतु पटवारी-बीटगार्ड और तहसीलदार को निर्देश दिए, ताकि राजस्व अभिलेख में दर्ज किया जा सके।