छप्पर पर बैठा था काला सांप, सर्प विशेषज्ञ ने पकड़ा

Listen to this article

बल्लारपुर की घटना

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जुलाई 2021, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बल्लापुर में रविवार को चंद्रभान मरकाम अपने घर में सो रहा था, अचानक उसकी नजर ऊपर छप्पर में पड़ी तो उसने देखा कि वहां एक काला सर्प बैठा हुआ है। जिसके बाद दहशत में चंद्रभान चीखते हुए घर के बाहर भागा और अन्य लोगो को इस बाबद जानकारी दी।

इस दौरान ग्राम में अल्प प्रवास में आए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के सर्प विशेषज्ञ भास्कर वर्मे को घटना की मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और काले सांप का रेस्क्यू कर पकड़ा। सर्प विशेषज्ञ वर्मे ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का है जिसे स्थानीय भाषा में करिया नाग के नाम से जाना जाता है। यह भारत में पाए जाने वाला जहरीला सांप है। जिसे सुरक्षित पकड़ कर स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000