बस स्टैंड में हथियार चमकाते मिला जिला बदर बदमाश

Listen to this article

चोरी की वारदातों में है शामिल, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

जनपथ टुडे, डिंडोरी 22 जनवरी 2022 सिटी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात जिला बदर के आरोपी को बस स्टैंड में धारदार हथियार से सार्वजनिक ख़ौफ़ फैलाते गिरफ्तार किया है। शालू उर्फ इमरान पिता जलील यार खान 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 डिंडोरी के विरुद्ध चोरी के 8 मामले सहित मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं। कोतवाली के इस निगरानी शुदा बदमाश ने हाल ही में एक प्रतिष्ठान में ताला तोड़ कार और एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी पताशाजी हेतु भी पुलिस को शालू चोर की तलाश थी।

जानकारी के मुताबिक शालू के विरूद्ध स्थाई गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए थे। जिसके बाद से यह शातिर बदमाश फरार चल रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय बस स्टैंड पर शालू उर्फ इमरान धारदार हथियार लेकर इलाके में खौफ फैला रहा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी CK सिरामे के निर्देश पर उपनिरीक्षक अनुराग जामदार, गंगोत्री तुरकर,ASI राकेश यादव,प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह दीपक उईके देवेन पटले,सुनील गुर्जर की टीम ने घेराबंदी कर शालू को मय धारदार हतियार हिरासत में लिया और पूछताछ शहर में हुई चोरियों की वारदातों का सच भी सामने आ गया। लगभग सभी चोरियों में शालू ने शामिल होने का गुनाह कबूल किया है।पुलिस ने शालू के विरुद्ध जिला बदर के उल्लंघन, चोरी की धारा और आर्म्स ACT के तहत प्रकरण कायम किया है। गौरतलब है कि शालू के आपराधिक रिकॉर्ड के मद्देनजर 25 मार्च 2021 को जिला बदर किया गया था। लेकिन आदेश का उल्लंघन कर शालू लगातार चोरी चुपके वारदातों को अंजाम दे रहा था।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000