
जिले की स्वर्णा राय को मिला बिजनेस वुमन अवार्ड

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 मार्च 2022, शहपुरा, बिछिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गवर्मेट कांटेक्टर सुरेन्द्र राय की पुत्र बधू श्रीमती स्वर्णा राय को जबलपुर चैम्बर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज द्वारा “वुमन आवार्ड” से सम्मानित किया गया।
जबलपुर चैम्बर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित युवा व्यवसायी सम्मान समारोह का आयोजन जबलपुर में किया गया। जिसमें क्रेन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा स्वर्णा राय को बिजनेस वुमन आवार्ड से सम्मानित किया गया स्वर्णा राय सुधीर राय (व्यवसायी) की पत्नी है। इनकी उपलब्धि पर संदीप राय व इष्ट मित्रो ने बधाई प्रेषित की है ।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article



