
फीवर क्लीनिक का तहसीलदार ने लिया जायजा दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अगस्त 2020, करंजिया- कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने को लेकर शासन एवं प्रशासन के द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के लक्षण की पहचान कर उपचार हेतु सभी ब्लॉक स्तर पर फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं साथ ही के किल-कोरोना अभियान के तहत गांव-गांव में स्क्रीनिंग की जा रही है।
इसी तारतम्य में चंद्रशेखर मिश्रा नायब तहसीलदार करंजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में स्थापित फ़ीवर क्लीनिक में जाकर जायजा लिया जिसमें उन्होंने फीवर क्लीनिक में व्यवस्थाओं एवं स्टाफ की जानकारी ली ।
जानकारी देते हुए शाखा प्रभारी डॉ शिवहरे गुप्ता ने बताया कि फीवर क्लीनिक का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है सभी मामलों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं ।
जानकारी देते हुए बताया कि 20 अगस्त गुरुवार को चार लोगों के सैंपल लिए गए हैं गर्भवती महिलाओं के सैंपल बीएमओ साहब के निर्देश पर सर्दी बुखार या सर्दी बुखार के लक्षण दिखने पर लिए जा रहे हैं जिस पर नायब तहसीलदार ने प्रसूति महिलाओं की स्क्रीनिंग पर जोर देते हुए गर्भवती महिलाओं को हाई प्रायरिटी पर रखा है। इसलिए सभी महिलाओं के सैंपल आवश्यक रूप से लेने के निर्देश दिए गए हैं।स्थानीय व्यापारियों, ऑटो रिक्शा चालकों की भी स्क्रीनिंग में गति लाने एवं लोगों को सैंपल देने एवं जांच कराने के लिए मोटिवेट करने के संबंध में निर्देश दिए।
फील्ड पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्क्रीनिंग में गति लाने हेतु निर्देशित करने को कहा। नायब तहसीलदार ने फीवर क्लीनिक एवं फील्ड की जानकारी ली जिस में जानकारी देते हुए बताया गया कि फीवर क्लीनिक में 5 कर्मचारी कार्य कर रहे हैं जिसमें आयुष डॉक्टर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन एवं वार्ड बॉय की ड्यूटी लगाई गई है। कोरोना सैंपल के लिए लैब टेक्नीशियन की जानकारी देते हुए बताया कि 3 लैब टेक्नीशियन स्वास्थ्य केंद्र पर हैं जिसमें एक की ड्यूटी सैंपल के लिए ऑफिस में लगाई गई है जबकि एक फीवर क्लीनिक में रहकर सैंपल लेते हैं वही तीसरे लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी फील्ड पर लगाई गई है।
नायब तहसीलदार ने कोरोना में सैंपल लेने एवं स्क्रीनिंग की गति बढ़ाने पर जोर दिया साथ ही संदिग्ध एवं लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी फील्ड या अन्य सोर्स से प्राप्त कर उनके सैंपल लेने एवं भीड़भाड़ वाले इलाके में ज्यादा व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल लेने के निर्देश दिए गए।