
स्टार प्रोजेक्ट्स जिलास्तरीय कार्यक्रम में उमावि करंजिया के छात्रों ने लिया हिस्सा
गनी खान –
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अगस्त 2023, स्टार प्रोजेक्ट्स अन्तर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम 18 अगस्त को शासकीय उ.मा.वि. रयपुरा में आयोजित किया गया। जिसमें जिले में संचालित व्यवसायिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें शासकीय मॉडल उ.मा.वि. करंजिया का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा प्रथम पुरस्कार ( सिक्यूरिटी) मॉडल – 5000 रुपए, प्रथम पुरस्कार (सिक्यूरिटी ) नाटिकाएं -3000 रुपए, प्रथम पुरस्कार (सिक्यूरिटी ) – चार्ट 2000 रुपए,
द्वितीय पुरस्कार ( IT ) – नाटिकाएं 2000 रुपए के पुरस्कार शाला के विद्यार्थियों को प्राप्त हुए।https://myshopprime.com/reseller10047326/jr5ztq1सभी प्रतिभागी छात्र / छात्राओं को को संस्था के प्राचार्य केशव प्रसाद तिवारी एवं समस्त स्टॉफ के द्वारा राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कर विद्यालय के IT ट्रेड के प्रशिक्षक सुबोध कुमार सिंगरहा व सेक्युरिटी ट्रेड के प्रशिक्षक मनीष तिवारी को छात्रों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन देने पर सम्मानित किया गया।
https://myshopprime.com/reseller10047326/jr5ztq1