इंदौर में जबलपुर और गुना की लड़कियां आईपीएल सट्टा लगाते गिरफ्तार

Listen to this article

इंदौर में जबलपुर और गुना की लड़कियां आईपीएल सट्टा लगाते गिरफ्तार

जनपथ टुडे, इंदौर, 9 अक्टूबर 2020 मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार रात आईपीएल में सट्टा लगाते हुए 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इंदौर में क्राइम ब्रांच ने लसूडिया पुलिस के साथ मिलकर पिनेकल टीम में आईपीएल पर सट्टेबाजी के गिरोह का संचालन करते तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग में कुछ फ्लैट में कोई आईपीएल मैच ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना पर टीम ने लसूडिया पुलिस के साथ मिलकर फ्लैट नंबर 140 5 में दबिश दी यहां पर 5 लोग अवैध सट्टे का ऑनलाइन कारोबार करते मिले। इनमें 2 युवती और तीन युवक हैं। आरोपियों में सौरभ पिता विजय रघुवंशी गणेश मोहल्ला गुना, गंगाराम रघुवंशी निवासी बदरवास शिवपुरी, रवि नरवरिया पदम सिंह नरवरिया निवासी गुना, जबलपुर की गोरा और गुना की प्रेरणा शामिल है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ में बताया कि वह फोन कॉल के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स 11 पंजाब के मैच के लिए पैसे ले रहे थे आरोपियों ने बताया कि वह किराए के जिस मकान में सट्टे का कारोबार कर रहे थे वह मोनू रघुवंशी के नाम पर है। पुलिस के अनुसार जबलपुर के रहने वाले हैं यह इंदौर में किराए के मकान में गोरख धंधा कर रहे थे।

इंदाैर। मध्य प्रदेश के इंदाैर में गुरुवार रात आईपीएल में सट्‌टा लगाते हुए 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इंदौर में क्राइम ब्रांच ने लसूड़िया पुलिस के साथ मिलकर पिनेकल ड्रीम में आईपीएल पर सट्टेबाजी के गिरोह का संचालन कर तीन युवक औऱ दो युवतियों को किया गिरफ्तार किया।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स नामक बिल्डिंग के कुछ फ्लैटों में युवक-युवतियां आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्‌टा लगवा रहे हैं। सूचना पर टीम ने लसूडिया पुलिस के साथ मिलकर फ्लैट नंबर – 1405 में दबिश दी। यहां पर 5 लोग अवैध सट्टे का ऑनलाइन कारोबार करते मिले। इनमें 2 युवतियां और 3 युवक हैं। आरोपियों में सौरभ पिता विजय रघुवंशी, गणेश मोहल्ला गुना, जितेन्द्र पिता गंगाराम रघुवंशी निवासी बदबवास, शिवपुरी, रवि नरवरिया पिता पदम सिंह नरवरिया निवासी गुना, जबलपुर की गौरा और गुना की प्रेरणा शामिल हैं।

पकडे़ गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे फोन कॉल के जरिए सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स – 11 पंजाब के मध्यम खले गए मैच के लिए ऑनलाइन ग्राहकों से सट्टे के लिए पैसे ले रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वह किराए के मकान में सट्टे का काम कर रहे थे। जिस फ्लैट में सट्‌टा खेला जा रहा था,वह मोनू रघुवंशी के नाम पर है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शिवपुरी, गुना और जबलपुर के रहने वाले हैं। ये इंदौर में किराए के मकान में गोरखधंधा कर रहे थे। इन्होंने 2017 से सट्टे के काम में लिप्त होने की बात स्वीकारी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000