संजय साहू को मातृ शोक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 फरवरी 2021, गाड़ासरई के प्रतिष्ठित कारोबारी द्वारका प्रसाद साहू जी की धर्मपत्नि व भूतपूर्व भा. ज. पा. जिलाध्यक्ष संजय साहू की माँ श्रीमति रामबाई साहू का 70 वर्ष की आयु में बीमारी के बाद आज निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से बीमार चल रही श्रीमती रामबाई साहू ने आज रात्रि लगभग 9 बजे, अपने निज निवास गाड़ासरई में अंतिम सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. श्रीमती रामबाई साहू का अंतिम संस्कार कल 10 बजे सुबह किया जाएगा ।