भाजीटोला के शा. विद्यालय से प्रताड़ित होकर अतिथि शिक्षक ने दी अपनी जान
जनपथ टुडे 30 नवम्बर आम अतिथि शिक्षक को सूचना दी जाती है कि डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड में एक आम अतिथि शिक्षक ने शासन एवं स्कूल प्रबंधन से प्रताड़ित होकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया क्या हम हम कब जाएंगे और अपने अधिकार के लिए सड़क पर आकर सरकार की जन विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे आज किसी एक अतिथि का धैर्य का बांध टूटा है कल किसी का भी नंबर हो सकता है इसलिए आप सभी से अपील है कि
अधिक से अधिक संख्या में आकर आम बैठक कर उसको सफल कर उसको और उसके उसके परिवार को ढांढस बनाते हुए संभल प्रदान करते हुए उसके परिवार को एवं उसको श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास करें और अब नहीं जागे तो कब जाओगे एक-एक करके सब मारे जाओगे इसलिए संगठन में रहना है संघ की बात करना है आपको संघ का साथ देना चाहिए इस बात से जो जो लोग सहमत हैं वह अपनी उपस्थिति ग्रुप के माध्यम से बताने का कष्ट करें।
सदैव आपका इमरान मलिक जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ डिंडोरी