भाजीटोला के शा. विद्यालय से प्रताड़ित होकर अतिथि शिक्षक ने दी अपनी जान

Listen to this article

जनपथ टुडे 30 नवम्बर आम अतिथि शिक्षक को सूचना दी जाती है कि डिंडोरी जिले के समनापुर विकासखंड में एक आम अतिथि शिक्षक ने शासन एवं स्कूल प्रबंधन से प्रताड़ित होकर अपनी जीवन को समाप्त कर लिया क्या हम हम कब जाएंगे और अपने अधिकार के लिए सड़क पर आकर सरकार की जन विरोधी नीतियों का खुलकर विरोध करके अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे आज किसी एक अतिथि का धैर्य का बांध टूटा है कल किसी का भी नंबर हो सकता है इसलिए आप सभी से अपील है कि

अधिक से अधिक संख्या में आकर आम बैठक कर उसको सफल कर उसको और उसके उसके परिवार को ढांढस बनाते हुए संभल प्रदान करते हुए उसके परिवार को एवं उसको श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास करें और अब नहीं जागे तो कब जाओगे एक-एक करके सब मारे जाओगे इसलिए संगठन में रहना है संघ की बात करना है आपको संघ का साथ देना चाहिए इस बात से जो जो लोग सहमत हैं वह अपनी उपस्थिति ग्रुप के माध्यम से बताने का कष्ट करें।

सदैव आपका इमरान मलिक जिला अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ डिंडोरी

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000