
मोहारी में बन रही सीसी रोड, पंचायत पर अवैध पेड़ों की कटाई का आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर एक ओर जहां भारत सरकार और प्रदेश की सरकार पर्यावरण के संबंध में निरंतर संवेदनशीलता बनाए हुए हैं और जंगलों पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए निर्देश पर निर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत मोहारी के सरपंच सचिव अपने गांव में सीसी रोड के निर्माण के लिए हरे भरे पेड़ों को काटकर निर्माण कार्य करा रहे हैं। बताया जाता है कि ग्रामवासियों के विरोध करने के बाद भी रोड निर्माण कार्य जारी है, वन विभाग भी इस संबंध में बराबर सूचना मिलने के बाद भी आंख मूंदकर सोया हुआ बताया जाता है और कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मोहारी में अवैध पेड़ों की कटाई खुलेआम हो रही है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है इस संबंध में चर्चा करने सचिव से सम्पर्क किया गया किन्तु वे जानकारी नहीं होने की बात करते हुए गोलमोल जवाब दे रहे है। जबकि ग्रामवासी पेड़ बिना अनुमति के काटे जाने और ग्राम वन विभाग से इस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग कर रहे है ताकि पेड़ों की अवैध कटाई रोकी जा सके।
वन विभाग की को तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा और पंचायतों द्वारा की जा रही अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सके और इसमें संलग्न लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावे।