
अविनाश टांडिया ” मिंटा” चाचा बने
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जनवरी 2021, जनपथ टुडे के सिटी रिपोर्टर अविनाश के बड़े भाई प्रकाश टांडिया व भाभी जानकी टांडिया के परिवार में कल रात पुत्री का जन्म हुआ, और अविनाश टांडिया चाचा बने, इस अवसर पर जनपथ टुडे परिवार सहित जिले के पत्रकारों ने अविनाश को बधाइयां दी।