
समनापुर के सटोरियों में कल रहा हड़कंप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 सितम्बर 2020, कल समनापुर के सटोरियों में दिन भर हड़कंप की स्थिति देखी गई। गौरतलब है कि “जनपथ टुडे” की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के यहां दबिश देकर कार्यवाही करवाया जाना चर्चा में रहा वहीं कल समनापुर के सभी सटोरियों में अफरा-तफरी दिखाई दी और तमाम पट्टीदारों ने पर्ची लिखना बन्द कर रखा था वहीं सटोरिए के गुर्गे जनपथ की टीम का लगातार पीछा करते रहे। वहीं कल सटोरियों के मुख्य ठिकाने पर से भी लोग नदारत रहे और सट्टा के खुलने के समय भी पूरी टीम अपने ठीहे पर नहीं रही
गौरतलब है कि जनपथ टुडे जिले में सट्टे के कारोबारियों पूरी तरह नजर रखे हुए है और उनके खिलाफ कार्यवाही का प्रयास कर रही है। जानकारी है कि जिले में सट्टे का अंधाधुंध व्यापार सटोरियों के द्वारा किया जा रहा है और भोले भाले लोगों को ठगने का काम सटोरियों के माध्यम से किया जा रहा है।