
प्रदेश महासचिव बनी नीलम झा
जनपथ टुडे, कटनी, 5 अप्रैल 2021, अन्तर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के अनुशासन समिति केंद्रीय कमेटी के निर्णय व श्री मती मंजू तिवारी जी प्रदेश प्रभारी की अनुशंसा में पंडित वशिष्ट दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मातृशक्ति प्रकोष्ठ में श्रीमती नीलम झा को प्रदेश महासचिव मातृशक्ति प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश का दायित्व दिया गया है।
नीलम झा के प्रदेश महासचिव नियुक्त होने पर संगठन के पदाधिकारियों व शुभचिंतकों में खुशियाँ व्याप्त है व इष्ट मित्रों ने फोन पर बधाईयाँ दी व मिठाईयाँ बाटी।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article


