
डिंडोरी/ आज 68 कोरोना पॉजिटिव मिले
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अप्रैल 2021, आज 68 कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है :-
डिंडोरी 28
समनापुर 5
करजिया 11
शाहपुरा 8
बजाग 11
अमरपुर 2
मेहदबानी 3
अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1581 हो चुकी है।1175 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।