मुख्यमंत्री अंत्येष्टि योजना का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग को नहीं??
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 25.02.2020
डिंडोरी – संतोष अहिरवार मानिकपुर निवासी की माता स्व. कपूरिया बाई का निधन होने पर परिवार द्वारा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री अंत्येष्टि योजना हेतु आवेदन दिया गया जिस पर सचिव ने आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद से स्वीकृति की बात कहीं किंतु गरीब परिवार को फिर भी जब योजना का लाभ नहीं मिला तब आवेदक ने जनपद के अधिकारी से इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि यह योजना मात्र अनुसूचित जनजाति के हितग्राहियों के लिए हैं सरकार ने अन्य वर्गों के लिए इसे बंद कर दिया गया हैं।
आवेदक संतोष अहिरवार ने इसकी शिकायत जनसुनवाई, जनपद से लेकर कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम से भी की हैं किंतु अब तक उन्हें कहीं से कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला हैं ना ही योजनाओं का लाभ मिल पाया 10 दिसंबर से लगभग 3 माह के बाद तक भी यदि गरीबों को ऐसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता तो ऐसी योजना को सरकार बंद ही कर दे तो बेहतर हैं। गरीब ग्रामीण ऐसी योजनाओं को लेकर दर-दर ठोकर खाते फिरते हैं और जनपद के जवाबदार अधिकारी हैरान-परेशान हितग्राहियों पर सरकार पर तंज कसते हैं आखिर उचित कार्यवाही और जवाब देह उत्तर ऐसे हितग्राहियों को ना देना अधिकारियों की किस मानसिकता का सूचक हैं।