
कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 105 लीटर अवैध शराब 03 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध शराब एवं चार पहिया वाहन जप्त
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 07 दिसम्बर 2025 – पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में जिले भर में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु सख्त कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीष द्धिवेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे 03 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 06-दिसंबर की दरमियानी रात कोतवाली डिण्डौरी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये अमरपुर रोड में माडर्न इंगलिश स्कूल के पीछे की पहाड़ी के पास पहुंचे जहां पर एक नीले रंग की बलेनो कार संदिग्ध अवस्था में मिली, जिसके पास जाकर चेक किया गया तो उक्त नीले रंग की बलोनो कार क्र. MP20CL8508 में तीन लोग बैठे मिले । गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम मनीष तिवारी पिता स्व. राम दयाल तिवारी उम्र 27 साल निवासी देवरा तिराहा मुडकी रोड डिंडौरी, अश्वनी मानिकपुरी पिता मनेन्द्र मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी ग्राम बिजौरा थाना बजाग जिला डिंडौरी एवं राजू लाल यादव पिता अमर लाल यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम बिजौरा थाना बजाग जिला डिंडौरी बताया । आरोपियों के कब्जे से जीनियस रम के 09 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 180ML के 50 पाव कुल 81 लीटर एवं हंटर बियर के 02 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 500ML के कुल मात्रा 105 लीटर शराब एवं बलेनो वाहन क्र. MP20CL8508 कीमती 06 लाख रूपये करीबन व कुल 105 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 67650 रूपये जुमला कीमती 667650 रूपये जप्त किया है।
आरोपीगण के विरुद्ध थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 693/2025 दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम
थाना प्रभारी निरीक्षकः दुर्गा प्रसाद नगपुरे, उपनिरीक्षकः भिपेन्द्र पाठक, बी एल वरकडे प्रधान आरक्षकः हनुमान सिंह, आदित्य शुक्ला, देवेन्द्र पटले, मुकेश प्रधान, घतीन 2915, मितन्द्र,आरक्षकः सतेन्द्र डहेरिया, अवनीश यादव, विशाल पटेल, प्रवेश पटल
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाही में लगे सभी पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।


