
शास. आदर्श महाविद्यालय रहंगी में आयोजित हुआ सडक सुरक्षा- शिक्षक, छात्र छात्रा, विभागीय अधिकारी मौजूद
संपादक प्रकाश मिश्रा 8963976785
जनपथ टुडे डिण्डौरी 31 जनवरी 2026 – यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार 31 जनवरी को शास. आदर्श महाविद्यालय रहंगी में सडक सुरक्षा विषय पर निबंध, चित्रकला, रंगोली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी । जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाना था ।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात सुभाष उईके, सूबेदार अभिनव राय एवं यातायात स्टाफ महाविद्यालय के अध्यापक गण एवं लगभग 250 की संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपक तेकाम, द्वितीय स्थान विधि उइके, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी पूषाम रहे । निबंध प्रतियोगी में प्रथम स्थान पर आरती साहू, द्वितीय स्थान पर राखी पट्टा, एवं तृतीय स्थान अभिलाषा खम्परिया रहीं । इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितिका भट्ट , द्वितीय स्थान पर अभिलाषा खम्परिया तथा रंगोली प्रतियोगिता मे अंजली धार्वे प्रथम स्थान पर रही । जिनके उत्साहवर्धन हेतु प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया गया ।





