
इखलाक भाई (शाहपुर) का निधन
जन-पथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2021, शाहपुर निवासी इखलाक खां का कल रात अचानक ह्रदय गति रुक जाने से जिला चिकित्सालय डिंडोरी में निधन हो गया । ईखलाख भाई 52 वर्ष के थे वे खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग में खाद्यान्न सामाग्री परिवहन का कार्य करते थे। ट्रक व्यवसाई इखलाक भाई आफ़ाक खां के छोटे भाई थे।

मृदुभाषी इखलाक भाई ने अकस्मात निधन पर सभी ने शोक व्यक्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाद नमाजे जुहर नमाजे जनाजा शाहपुर कब्रस्तान में अदा की जाएगी।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article



