
मजदूरी भुगतान की मांग लेकर सुनपुरी के ग्रामीण जनसुनवाई में पहुंचे

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, ग्राम पंचायत सुनपुरी विकास खण्ड बजाग के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा मजदूरी नहीं किए जाने की शिकायत जनसुनवाई में करते हुए बताया कि उनके मजदूरी का भुगतान अगस्त सितम्बर माह से नहीं किया गया है। पंचायत द्वारा कराए गए बोल्डर चैक डेम में ग्राम के सभी मजदूरों ने कार्य किया था किन्तु विगत चार छ माह से हमारा भुगतान नही हुआ है। एस.टी और ओबीसी केटेगरी के मजदूरों की समस्या का निराकरण करते हुये मजदूरी भुगतान करवाया जावे।
ग्रामीणों के अनुसार उनके बार बार कहने की बाद भी ग्राम पंचायत से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ न ही कोई सही जानकारी दी जा रही है वहीं गरीब मजदूर आर्थिक संकट का सामना कर रहे है अतः सभी मजदूरों की भुगतान दिलवाया जावे।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article



