
ढ़ाबो से जप्त हुई अबैध शराब, शहपुरा पुलिस की कार्रवाई
आबकारी एक्ट के तहत हुई कायमी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 सितंबर 2021, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा प्रदीप विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया द्वारा सोमवार को अबैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान चला कर शहपुरा थाना क्षेत्र के दर्जन भर ढाबों पर छापामार कार्रवाई की गई और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान ढाबा और होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि आपके संस्थानों पर दोबारा शराब पाई जाती है तो आप के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले में अवैध कार्य जुआँ,शराब, सट्टा, के विरुद्ध डिंडोरी को ज़ीरो टॉलरेंस का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिसके मद्देनज़र शहपुरा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते राजा ढाबा अमेरा से 61 पाव शराब व 8 नग बीयर जब्त कर आरोपी नीरज गुप्ता पिता राम शरण गुप्त उम्र 58 निवासी अमेरा के विरुद्ध अपराध क्र 399/21 कायम किया है। प्रेम ढाबा मंगेला रोड मे कार्यवाही करते 16 पाव देसी मदिरा प्लैन जब्त कर आरोपी प्रेम लाल बरमैय्या पिता श्याम लाल उम्र 46 साल निवासी डोभी इंदौरी शहपुरा के विरुद्ध अपराध क्र 400/21 कायम किया गया तथा 14 बीयर 10 पाव गोवा जब्त कर आरोपी नरेंद्र उर्फ मोनू पिता बाबूलाल झरिया 25 वर्ष निवासी कोहानी देवरी के विरुद् अपराध क्र 401/21 कायम किया गया है। कार्रवाई में लगभग 87 पाव अंग्रेजी/देशी शराब व 22 नग बीयर जब्त की गई है।