
बाजार हाट पर कैसा प्रतिबंध? बाजार भी और भीड़ भी……
जनपथ टुडे, डिंडोरी- विक्रमपुर, 13 जून 2020, कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डॉउन के बाद अब स्थितियां बदल रही है। बाजार की दुकानें खोलने की शासन से सशर्त अनुमति दी गई है। स्थाई दुकानें सुबह से रात 8 बजे तक खोली जा सकती है। फल और सब्जी की दुकानें निर्धारित स्थलों पर लगाई जानी है, साप्ताहिक हाट – बाजार पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। ये शासकीय आदेश है किन्तु देश और प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है फैल रहा है जो सरकारों के नियंत्रण में नहीं है जिसको गंभीरता से लिया जाना अति आवश्यक है।
सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता भीड़ पर नियंत्रण अब भी अति आवश्यक है और प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन किया जाना हर हाल में जरूरी है।
किन्तु विक्रमपुर में आज साप्ताहिक हाट/ बाजार का दिन है और बाजार में भीड़ उमड़ रही है, न सोशल डिस्टेंस का कोई पालन करता दिखाई दे रहा है न मास्क की अनिवार्यता नज़र आ रही है। निर्देशों के उलंघन पर नजर रखने कोई जिम्मेदार अपने काम पर तैनात दिखाई दे रहा है न किसी तरह की सख्ती की जा रही है। जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे और संभावना को नकारा नहीं जा सकता। बाजार आना आवश्यक हो सकता है पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था सख्ती बरते तो डिस्टेंस इंग और भीड़ पर नियंत्रण रखा जा सकता है। दुकानों को दूर दूर लगाया जा सकता है जो जिलेवासियों के हित में होगा।