पैसों के लिए अस्पताल ने रोका शव
डिंडोरी – जनपथ टुडे, 23.02.2020
पता लगा तो कलेक्टर ने भी दिखाई मानवीयता
डिंडोरी के एक गांव के 22 साल के युवक को सांप ने डस लिया, सर्वोदय अस्पताल में जान तो नहीं बची, लेकिन इस गरीब परिवार की पीड़ा कलेक्टर भरत यादव तक पहुंच गई और इन्होंने जो सक्रियता दिखाई वो मानवीयता की मिसाल हैं।
डिंडोरी के आदिवासी बहुल गांव के मनोज मरावी नाम की 22 साल की युवा को सांप ने डसा, हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए परिजन जबलपुर लाए और सर्वोदय अस्पताल मैं भर्ती करा दिया। यहां उसकी जान तो नहीं बची, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने 850000 रूपए देने के बाद ही शव देने की शर्त रखी। गरीब परिवार मोहताज था, एक परिचित अमित चतुर्वेदी ने इस समस्या को सोशल मीडिया पर जारी किया तो वहां से कलेक्ट भरत यादव को जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल ही एसडीएम को निर्देशित कर गरीब परिवार को मदद के लिए भेजा।
बिना पैसे दिए शव दिलवाने के बाद कलेक्टर ने शव को परिजनों के साथ डिंडोरी स्थित निवास जाने एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई। इस परिवार के पास आयुष्मान योजना का कार्ड नहीं था। इस संबंध में सर्वोदय अस्पताल से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।