
सड़क पर डाले गए पत्थरों से टकराकर बाइक सवार हुआ घायल
असामाजिक तत्वों की हरकतों से पीड़ित हो रहे वाहन चालक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2022, बजाग, गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुसन्डा़ में सोमवार की रात लगभग 9 बजे अनूपपुर टिकई टोला निवासी रविकुमार धनगुड आयु करीब 48 वर्ष, ग्राम झनकी किसी समाजिक कार्यक्रम में सम्मलित होने जा रहे थे। तभी बीच रोड में फैलाये गए पत्थर से बाइक टकराकर कवे दुघर्टनाग्रस्त हो गए और वाहन सवार गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरने से बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणजनो की मदद से डायल 100 में तैनात पायलट ललित सारीवान, दिगम्बर मरावी द्वारा स्वास्थ केन्द्र गोरखपुर लेजाकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों में असामजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम बिना किसी उदेश्य के अंजाम दिया जाता है। जिससे कई लोग प्रतिदिन ऐसी घटनाओं का शिकार होते है। देर शाम सड़क पर चलना जान का जोखिम हो रहा है। इस दिशा में स्थानीय जागरूक नागरिकों से इस तरह की घटनाएं रोकने की कोशिश किए जाने की अपेक्षा है। शरारती तत्वों को समझाइश दे अन्यथा इनकी जानकारी पुलिस को दी जावे।