
गोंगपा ने बजाग में किया विरोध प्रदर्शन
जन पथ टुडे, डिंडोरी, 12 मई 2022, सिवनी जिले ग्राम सिमरिया थाना कुरई क्षेत्र में हुई दो आदिवासी युवकों की हत्या को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार आक्रामक रुख अपनाएं हुए हैं और प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के निर्देश पर ब्लाक स्तर पर रैली प्रदर्शन कर विरोध कर रही है। प्रदेश गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ने की तैयारी में दिखाई पड़ती है। इसी सिलसिले में आज़ बजाग ब्लाक मुख्यालय पर रैली प्रदर्शन कर विरोध जताया गया और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद पर बहुलतावादी संस्कृति सभ्यता को नष्ट करने वाला सांप्रदायिक संगठन निरुपित कर इन संगठनों को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने की मांग की गई, और निर्दोष आदिवासियों की हत्या के आरोपियों को मृत्यु दण्ड देने की मांग की गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कहा कि हर वंचित, पीड़ित, और कमजोर के हक में हम खड़े रहेंगे और संविधान विरोधी इस सरकार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जब तक न्याय नहीं मिल जाता और दोषियों को फांसी की सज़ा नहीं दी जाती गोंडवाना गणतंत्र पार्टी इस विषय को छोड़ेगी नहीं और लड़ाई जारी रखेंगी,।